Virat Kohli loves batting with Rohit Sharma |वनइंडिया हिंदी

2017-10-31 1

Indian skipper Virat Kohli said that he loves to watch Rohit Sharma batting from the other end and form big partnerships with him. Both of them formed a match-winning 230 run stand in the final match against New Zealand in Kanpur . Heaping prases on Rohit, Virat said that he is always amazed to watch Rohit Sharma bat. “Another nice series win for us. Well done on your hundred Rohit. It was our fourth double-hundred partnership (in ODIs), may be many more in future,” he said while explaining the understanding between the two when they bat together in the middle.

भारतीय कप्तान विराट कोहली कहा है कि उन्हें रोहित के साथ बल्लेबाजी करने में मज़ा आता है | वह दूसरे छोर से रोहित शर्मा की बल्लेबाजी एन्जॉय करते हैं और उसके साथ बड़ी साझेदारी करते हैं । आपको बतादें कि दोनों ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 230 रनों की साझेदारी की थी | रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए विराट ने कहा कि वह हमेशा रोहित शर्मा को बल्लेबाज़ी करते देख चकित होजाते हैं । आम तौर पर जब हम एक साथ खेलते हैं तो हमें ज्यादा बोलने की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि हम यह समझते हैं कि गेम किस दिशा में जरह है । हम दोनों टीम के लिए सोचते हैं इसलिए उनके साथ बैटिंग करना अच्छा लगता है क्योंकि आपको ज्यादा बोलने की ज़रूरत नहीं है। हम जानते हैं कि हम अपना खेल खेलते हैं तो टीम को फायदा होगा और हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं क्योंकि हम दोनों लंबे समय तक खेलना चाहते हैं।